Saturday, February 29, 2020

विनती सुनिए आदिशक्ति मेरी


विनती सुनिए आदिशक्ति मेरी, पूजन का अधिकार दीजिये
शरणागत हे हदय पुजारी
विनती सुनिए आदिशक्ति मेरी

गुरु चरणन की लागी लगन हे, तव चरणन में उतरा स्वर्ग हे
परेश्वरी हे मंगलकारी, खोये साधक पार उतारी
विनती सुनिए आदिशक्ति मेरी

प्रीत बहे अविरल नयनो से, हे हद्येश्वरी भव भय भंजन
माँ ऐसी शुभ शक्ति दीजिये, सब में जागे आनंद बिहारी
विनती सुनिए आदिशक्ति मेरी

और कहू क्या अन्तर्यामी, आत्म बोध अनुभूति की दात्री
आदि गुरु गुरुओ की माता, इस विनीत को गुरु पद दिजिये
विनती सुनिए आदिशक्ति मेरी

जय श्री माताजी 

No comments:

Post a Comment

सहजी हमे बनाया - सिंपल शर्मा

सहजी हमे बनाया , ये करम नहीं तो क्या हे मेरा मर्तबा बढाया , ये करम नहीं तो क्या हे सहजी हमे बनाया मे गमो की धुप में जब तेरा नाम लेके न...