Saturday, February 29, 2020

स्वागत आगत स्वागतम


स्वागत आगत स्वागतम हम सब करते स्वागतम
आज हमारे बिच पधारे श्री माताजी आप ही तारे
झूम झूम के झूम झूम के करते हे गान
स्वागत आगत

पूज्यवर माताजी के दर्शन पाकर करते हे स्वागत दिल से गाकर
प्रेम फूलो की माला पहनाते हे हम
स्वागत आगत

निर्मला माँ से विनती हमारी जीवन सुख से कर दे भारी
आनंद प्रेम शांती सदा ही रहे
स्वागत आगत


No comments:

Post a Comment

सहजी हमे बनाया - सिंपल शर्मा

सहजी हमे बनाया , ये करम नहीं तो क्या हे मेरा मर्तबा बढाया , ये करम नहीं तो क्या हे सहजी हमे बनाया मे गमो की धुप में जब तेरा नाम लेके न...