स्वागत आगत स्वागतम हम सब करते स्वागतम
आज हमारे बिच पधारे श्री माताजी आप ही तारे
झूम झूम के झूम झूम के करते हे गान
स्वागत आगत
पूज्यवर माताजी के दर्शन पाकर करते हे स्वागत दिल से गाकर
प्रेम फूलो की माला पहनाते हे हम
स्वागत आगत
निर्मला माँ से विनती हमारी जीवन सुख से कर दे भारी
आनंद प्रेम शांती सदा ही रहे
स्वागत आगत
No comments:
Post a Comment