Wednesday, March 4, 2020

सबको दुआ देना -सहज आरती

सबको दुआ देना माँ सबको दुआ देना
जय निर्मल माताजी ...................2
दिल में सदा रहना माँ सबको दुआ देना

जग में संकट कारण कितने लिए अवतार
विश्व मे तेरी महिमा, तू गंगा यमुना
माँ सबको दुआ देना

जो भी शरण मे आया सुख ही मिला उसको
बैठ के दिल मे ओ माँ, लौट के ना जाना
माँ सबको दुआ देना

मानव में अवतार के कर दिया उजियाला
कलियुग में माया है, फिर भी पहचाना
माँ सबको दुआ देना

संतजनों की धरती है भारतमाता 
इस धरती पर आकर, दुख से दूर करना
माँ सबको दुआ देना

जब दिल मे आये तब मधु संगीत सुन लो
होये सके जो सेवा , माँ हमसे करा लेना
माँ सबको दुआ देना

No comments:

Post a Comment

सहजी हमे बनाया - सिंपल शर्मा

सहजी हमे बनाया , ये करम नहीं तो क्या हे मेरा मर्तबा बढाया , ये करम नहीं तो क्या हे सहजी हमे बनाया मे गमो की धुप में जब तेरा नाम लेके न...