जब से माँ का नाम लिया मेरे सब दुःख दूर हुए
जब से तेरी लगन लगी, मन हो गया दीवाना हे
जब से माँ का नाम लिया
तारो में ढूढा तुमको, माँ चंदा में पाए हो
छोटी छोटी किरणों में, मेरी मैय्या का ठिकाना हे
जब से माँ का नाम लिया
बागो में ढूंढा तुमको, माँ फूलो में पाए हो
छोटी छोटी कलियों में, मेरी मैय्या का ठिकाना हे
जब से माँ का नाम लिया
गंगा में ढूंढा तुमको, माँ जमुना में पाए हो
ठंडी ठंडी लहरों में, मेरी मैय्या का ठिकाना हे
जब से माँ का नाम लिया
मंदिर में ढूंढा तुमको, माँ सहजिन में पाए हो
सहजी की आत्मा में, मेरी मैय्या का ठिकाना हे
जब से माँ का नाम लिया
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment