जय गणेश गणनाथ दयानिधी, चरण शरण हम लागे तिहारे
विघ्नेश्वर हे नाथ कृपानिधि, सकल विघन करो दूर हमारे
जय गणेश गणनाथ
जो भी ध्यावे नाम तिहारा, उसका तुमने काज सवारा
मंगलकारी नाथ कलानिधी, भाव भगति से तुमको पुकारे
जय गणेश गणनाथ
करुणामय जग वादन विनायक , परमानंद परम सुखदायक
हे सिधेश्वर हे विद्या निधि, हर मुश्किल से तू ही उबारे
जय गणेश गणनाथ
ऋषि मुनि योगी सब आराधे, नाम तिहारा जो भी साधे
हे शिवनंदन देव सुधानिधी, शरणागत के काज सँवारे
जय गणेश गणनाथ
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment