जय भोला भंडारी शिव हर जय भोला भंडारी
जय कैलाश पति शिवशंकर, सब जग के हितकारी
जय भोला भंडारी
निश दिन तेरा ध्यान धरे हम, सिमरे मन्त्र तिहारा
हे शिव शंकर मन्त्र जगाओ होए घट उजियारा
नमामि शंकर नमामि शंकर कृपा करो त्रिपुरारी
जय भोला भंडारी
शंख नाद से शब्द जगाकर, स्वर संगीत बहाया
युग युग से ये सृष्टि नाचे, ऐसा डमरू बजाया
शिव का नाम जपे से जग में, सुख पावे संसारी
जय भोला भंडारी
तीनो ताप हरण क़रलेता, ये त्रिशूल तिहारा
शिव का नाम जपे से जग में मिलता मुक्ति द्वारा
महादेव परब्रह्म विधाता, आये शरण तिहारी
जय भोला भंडारी
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment