तुम बिन कौन माँ जी हमारा
श्री निर्मल माँ दे दे सहारा
तुम बिन कौन
कौन भला क्या किसको देगा
अन्धकार में जग सारा, श्री निर्मल माँ दे दे सहारा
तुम बिन कौन
युग युग बीते सदिया बीती
बस तेरा ही नाम पुकारा, श्री निर्मल माँ दे दे सहारा
तुम बिन कौन
जब जब दुनिया रस्ता रोके
तब तूने माँ पार उतारा, श्री निर्मल माँ दे दे सहारा
तुम बिन कौन
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment