आवाज उठाएंगे हम साज बजायेंगे
हे माता महान अपनी यह गीत सुनायेंगे
आवाज उठाएंगे
चेतन्य बहे जहा तक माँ हे रूप तुम्हरा ही
हे निराकार फिर भी हे स्वरूप तुम्हरा ही
ये शक्ति रूप तुम्हरा हम सबको दिखायेंगे
हे माता महान अपनी यह गीत सुनायेंगे
आवाज उठाएंगे
अनमोल खजाना बन गया दिल तेरी मोहब्बत से
परवर्तित हर्षित बन गया यह तेरी उल्फत से
प्रतिभा की तेरी बाते हम सबको सुनायेंगे
हे माता महान अपनी यह गीत सुनायेंगे
आवाज उठाएंगे
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment