हे निर्मल माँ हे निर्मल माँ
तेरा प्यार मोक्ष का आनंद हे माँ
हे निर्मल माँ हे निर्मल माँ
तू स्वर की देवी ये संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा हे हर गीत तुझसे
हम पार सहज में तेरी कृपा से
निर्मल विद्या का वरदान दे माँ
हे निर्मल माँ हे निर्मल माँ
देवो ने समझी हे मुनियों ने जानी
चैतन्य की भाषा पुराणों की बानी
साधक ये समझे मानव ये जाने
ये अनमोल घडिया ये अवतार तेरा
हे निर्मल माँ हे निर्मल माँ
तू आदिशक्ति सहस्त्रार विराजे
चैतन्य लुटाये सतयुग जगाये
विश्व की जननी तू महादेवी
तेरा पुत्र बनने की पात्रता दे माँ
हे निर्मल माँ हे निर्मल माँ
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment