Friday, March 6, 2020

आज हे आज हे पूजन माँ का


आज हे आज हे पूजन माँ का, पाओ सखी री दर्शन माँ का
आज हे आज हे पूजन माँ का

निर्मल माँ का ध्यान धरे जो, तन मन धन से वो सुख पाता
पाओ सखी री दर्शन माँ का --------------------२
आज हे आज हे पूजन माँ का

अपना जीवन करले निर्मल, हो जा संत इस तू जन्म का
पाओ सखी री दर्शन माँ का --------------------२
आज हे आज हे पूजन माँ का

श्रदा से जो नाम ले माँ का, सच्चा योगी वो बन जाता
पाओ सखी री दर्शन माँ का --------------------२
आज हे आज हे पूजन माँ का

                                                  जय श्री माताजी 

No comments:

Post a Comment

सहजी हमे बनाया - सिंपल शर्मा

सहजी हमे बनाया , ये करम नहीं तो क्या हे मेरा मर्तबा बढाया , ये करम नहीं तो क्या हे सहजी हमे बनाया मे गमो की धुप में जब तेरा नाम लेके न...