सात जन्म जो पुन्य किये थे , सफल हुए सारे
इसीलिए माताजी हमको दर्शन हुए तुम्हारे
सात जन्म जो पुन्य
दुखियो का दुःख दूर करे तू माता निर्मला देवी
हम सबका उद्धार करे ततु शांति सुख की देवी
सब धर्मो को छोड़ चरण में आये शरण तिहारे
इसीलिए माताजी हमको दर्शन हुए तुम्हारे
सात जन्म जो पुन्य
अहं भाव को छोड़ के अपने शरण तिहारे आये
भवसागर के दुःख सुख से माँ तू ही पार कराये
ना आंधी हो ना हो तुफा संकट टल ही जाये
इसीलिए माताजी हमको दर्शन हुए तुम्हारे
सात जन्म जो पुन्य
कुंडलिनी को जागृत करके सब के पाप हरो
आशीर्वाद मंगल मय देकर पावन सबको करो
जन्म मरण के फेरे मिट गए खुल गए भाग हमारे
इसीलिए माताजी हमको दर्शन हुए तुम्हारे
सात जन्म जो पुन्य
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment