वो तो श्रद्धा के फूल ले आया, माँ मेरी शेरावाली
दर पे तेरे जो भी आया
भवन तेरा बड़ी दूर मैय्या, तेरे भक्तो ने आना जरूर मैय्या
तेरा सेवक है लाखों पुजारी, माँ मेरी शेरावाली,
दर पे तेरे जो भी आया
अम्बे मैय्या मेरी जगदम्बे मैय्या, तेरा भगत कभी भी ना कम्बे मैय्या
तेरी सुंदर छवि है निराली, माँ मेरी शेरावाली
दर पे तेरे जो भी आया
अर्ज मेरी मैय्या मंजूर करो, खाली झोली मेरी भरपूर करो
अपना सेवक ना भेजो माँ खाली, माँ मेरी शेरावाली
दर पे तेरे जो भी आया
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment