मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हे
करते हो आप श्री माँ , मेरा नाम हो रहा हे
मेरा आपकी कृपा से
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही हे
हैरान हे ज़माना, मंजिल भी मिल रही हे
करता नहीं में कुछ भी, सब काम हो रहा हे
करते हो आप श्री माँ , मेरा नाम हो रहा हे
मेरा आपकी कृपा से
तुम साथ हो तो मेरे किस चीज की कमी हे
किसी और चिज की अब दरकार भी नहीं हे
तेरा साथ हे गुलाम अब, गुलफाम हो रहा हे
करते हो आप श्री माँ , मेरा नाम हो रहा हे
मेरा आपकी कृपा से
में तो नहीं हु कामिल, तेरा पार केसे पाऊ
मीठी नहीं हे वाणी, गुणगान केसे गाऊ
तेरी दया से निर्मल, ये कमाल हो रहा हे
करते हो आप श्री माँ , मेरा नाम हो रहा हे
मेरा आपकी कृपा से
जय श्री माताजी
जय श्री माताजी
ReplyDelete