आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों मे आया हु में
शाम सवेरे गुण तेरे गाऊँ तेरा ही साया हु में
श्री माँ तेरा ही साया हु में
तू आदिशक्ति सहस्त्रार विराजे हाथो में वीणा मुकुट सर पे साजे
तू ही भवानी तू महामाया तुज में ही सारा विश्व समाया
तू ही सदाशिव तू अंतर्यामी देवी देवों की तुम ही हो स्वामी
आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों मे आया हु में
जय श्री माताजी
शाम सवेरे गुण तेरे गाऊँ तेरा ही साया हु में
श्री माँ तेरा ही साया हु में
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment