ध्यान करने से तर जाएगा ......2 तेरा जीवन संवर जाएगा
ध्यान करने से
होगा तेरा चर्चा उस गली, जिस गली से गुज़र जाएगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
अपना दामन फैलाएगा जो, वो फैलाते ही भर जाएगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
सहजयोग हे माँ ने दिया, योग से क्षेम हो जाएगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
जो ना जाना श्री माँ को तूने, खाली जग से चला जायेगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
निर्विचार जो हो जाएगा, निर्मल माता को पा जाएगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
चैतन्य मयी हे श्री माँ, चैतन्य से भर जाएगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
आदिशक्ति का ध्यान तू कर, तुझे मोक्ष भी मिल जाएगा
तेरा जीवन संवर जाएगा, ध्यान करने से
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment