सहजी सहजी सारे आये तेरे द्वारे
अपना शीश झुकाये आये तेरे द्वारे
सहजी सहजी सारे
तूने सबको जन्म दिया है, तू ही कर दे पार
तू ही सबकी जीवन जननी ये तेरा संसार
निर्मल नाम का तू अमृत पी तू कर ले बेडा पर
सहजी सहजी सारे
निशदिन तेरा ध्यान धरत है तेरे मिलान की आस
पल पल तेरा नाम जपत है निर्मल माँ का दास
सहज सहज का नाम सहज ले जीवन अपना तार
सहजी सहजी सारे
आशाओ के द्वीप जलाकर आया तेरे द्वार
इस मिट्टी की मूरत को अब तू कर दे साकार
तेरी महिमा तू ही जाने तेरी जय जयकार
सहजी सहजी सारे
जय श्री माताजी
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment