Tuesday, March 24, 2020

आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों में - सिंपल शर्मा


आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों में आया हु में
शाम सवेरे गुण तेरे ही गाऊ तेरा ही जाया हु में
श्री माँ तेरा ही जाया हु में
आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों में

तू आदिशक्ति सहस्त्रार बिराजे, हाथो में वीणा मुकुट सर पे साजे
आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों में

तू ही भवानी तू महामाया, तुझमे ही सारा विश्व सामाया
आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों में

तू ही सदाशिव अन्तर्यामी, देवी देवो की तुम ही हो स्वामी
आदिशक्ति माताजी तेरे चरणों में

                                                 जय श्री माताजी 


No comments:

Post a Comment

सहजी हमे बनाया - सिंपल शर्मा

सहजी हमे बनाया , ये करम नहीं तो क्या हे मेरा मर्तबा बढाया , ये करम नहीं तो क्या हे सहजी हमे बनाया मे गमो की धुप में जब तेरा नाम लेके न...