इतना प्यार करेगा कौन जीतना श्री माँ करते हे
जो भी माँ का ध्यान लगाये, जो भी माँ का ध्यान लगाये
भक्ति माँ देते हे पार माँ करते हे
कुंडलिनी जाग्रत करते हे सोई शक्ति जगा देते हे
ब्रह्म रंद्र तब खुल जाता हे श्री माँ जब कृपा करते हे
ऐसे दुःख हरेगा कौन जेसे श्री माँ हरते हे
जो भी माँ का ध्यान लगाये, जो भी माँ का ध्यान लगाये
भक्ति माँ देते हे पार माँ करते हे
सोये भाग्य जगाये माँ ने बिगड़े काम बनाये माँ ने
सारे जग की खुशिया दे दी निर्मल माया कोई न जाने
इतना ध्यान रखेगा कौन जितना श्री माँ रखते हे
जो भी माँ का ध्यान लगाये, जो भी माँ का ध्यान लगाये
भक्ति माँ देते हे पार माँ करते हे
निर्मल माँ ने हर सहजी को रंक से राजा बना दिया हे
आत्म ज्ञान सभी को देकर सह्जियो को पार किया हे
ऐसे पार करेगा कौन जेसे श्री माँ करते हे
जो भी माँ का ध्यान लगाये, जो भी माँ का ध्यान लगाये
भक्ति माँ देते हे पार माँ करते हे
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment