Saturday, February 29, 2020

हम बच्चे भोले भाले


हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना
हम बच्चे भोले भाले

हम जाने नहीं पूजा न जाने कोई अर्चना
जाना हे हमने इतना के हम हे तुम्हारी रचना
हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना

चेतन्य ये जहा तक जाए हम सहज वहा फेलाए
हमे आत्म शक्ति देना और श्रद्धा भक्ति देना
हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना

हमको सत्य मार्ग पर चलना नए युग के वाहक बनना 
बस यही हे निश्चय अपना पूरा हो आपका सपना
हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना



No comments:

Post a Comment

सहजी हमे बनाया - सिंपल शर्मा

सहजी हमे बनाया , ये करम नहीं तो क्या हे मेरा मर्तबा बढाया , ये करम नहीं तो क्या हे सहजी हमे बनाया मे गमो की धुप में जब तेरा नाम लेके न...