हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना
हम बच्चे भोले भाले
हम जाने नहीं पूजा न जाने कोई अर्चना
जाना हे हमने इतना के हम हे तुम्हारी रचना
हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना
हमे आत्म शक्ति देना और श्रद्धा भक्ति देना
हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना
हमको सत्य मार्ग पर चलना नए युग के वाहक बनना
बस यही हे निश्चय अपना पूरा हो आपका सपना
हम बच्चे भोले भाले गणपति के मतवाले
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना
हमें अपने शरण में रखना माँ निर्मल शरण में रखना
No comments:
Post a Comment